-->
Editor: Naresh Prasad Soni
Follow Us: Facebook YouTube Instagram Twitter

 सरस्वती पूजा 2026 की आड़ में तांडव- टोटो चालकों से खुलेआम जबरन वसूली


हजारीबाग:  जिले के कई प्रमुख मार्गों और चौक–चौराहों पर सरस्वती पूजा के चंदे के नाम पर टोटो चालकों से जबरन वसूली की जा रही है। असामाजिक तत्व टोटो चालकों को जबरन रोककर डराने-धमकाने के साथ पैसा ऐंठ रहे हैं। चंदा नहीं देने पर गाली-गलौज और अव्यवस्था फैलाने की घटनाएँ सामने आ रही हैं, जिससे गरीब टोटो चालक भय और मानसिक दबाव में काम करने को मजबूर हैं।

यह कृत्य न केवल कानून-व्यवस्था को चुनौती है, बल्कि पूजा जैसे पावन अवसर की पवित्रता और सामाजिक सौहार्द पर भी सीधा आघात है। श्रद्धा के नाम पर डर और जबरदस्ती किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं हो सकती।

प्रशासन से मांग की जाती है कि ऐसे अराजक तत्वों पर तत्काल, सख्त और उदाहरणात्मक कार्रवाई की जाए, अवैध चंदा वसूली पर पूर्ण रूप से रोक लगे और टोटो चालकों सहित आम नागरिकों को भयमुक्त वातावरण उपलब्ध कराया जाए।


पूजा आस्था से हो, अराजकता से नहीं यही जनभावना है


No comments

Post a Comment

© 2025 News Prahari. All Rights Reserved. | Reg No: JH-11-0021972