दहेज प्रताड़ना और मारपीट के मामले में फरार वारंटी गिरफ्तार, दारू पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल
हजारीबाग: दारू पुलिस ने कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की दिशा में तत्परता दिखाते हुए मंगलवार, 6
जनवरी 2026 को एक बड़ी सफलता हासिल की है। दारू थाना प्रभारी इकबाल हुसैन के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दहेज प्रताड़ना और मारपीट के गंभीर आरोपों में लिप्त एक गैर-जमानतीय वारंटी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मोहन पासवान, पिता शंकर पासवान के रूप में हुई है, जो दारू थाना क्षेत्र के ग्राम जोनहिया का निवासी है।
विदित हो कि आरोपी मोहन पासवान के खिलाफ कंपलेन संख्या 1591/10 के तहत भारतीय दंड विधान की धारा 498ए, 379, 323, 34 एवं दहेज प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3/4 के अंतर्गत मामला दर्ज था। वह लंबे समय से कानून की पकड़ से दूर था, जिसके चलते न्यायालय द्वारा उसके विरुद्ध गैर-जमानतीय वारंट निर्गत किया गया था। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए उसे उसके गाँव से धर दबोचा। गिरफ्तारी के पश्चात पुलिस ने सभी आवश्यक कानूनी प्रक्रियाओं को पूरा करते हुए आरोपी को माननीय न्यायालय में उपस्थापन हेतु भेज दिया है। थाना प्रभारी इकबाल हुसैन ने स्पष्ट किया है कि न्यायालय के आदेशों की अवहेलना करने वाले और फरार वारंटियों के खिलाफ पुलिस का यह सख्त अभियान निरंतर जारी रहेगा।

No comments
Post a Comment