दिशोम गुरु के जन्मदिन पर छात्रों को मिलेगी बड़ी सौगात, 11 जनवरी को खेलगांव में 'गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड' पर सीएम हेमंत सोरेन करेंगे सीधा संवाद
रांची। झारखंड के दिशोम गुरु शिबू सोरेन के जन्म दिवस को इस वर्ष बेहद खास और यादगार तरीके से मनाने की तैयारी की जा रही है। आगामी 11 जनवरी 2026 को रांची के खेलगांव स्थित टाना भगत स्टेडियम में एक भव्य 'गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना' संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस महत्वपूर्ण मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे और 10वीं से 12वीं कक्षा में अध्ययनरत हजारों छात्र-छात्राओं के साथ सीधा संवाद स्थापित करेंगे। यह कार्यक्रम राज्य के युवाओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगा।
इस राज्यस्तरीय कार्यक्रम के सफल और सुव्यवस्थित आयोजन को लेकर रांची के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजन्त्री ने प्रशासनिक तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कलेक्ट्रेट में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए स्पष्ट किया कि गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा हेतु वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने की सरकार की एक महत्वाकांक्षी पहल है। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि कार्यक्रम में शामिल होने वाले छात्रों की सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा जाए। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, पार्किंग और मंच संचालन से लेकर छात्रों के बैठने, पेयजल, शौचालय और सफाई तक की मुकम्मल व्यवस्था सुनिश्चित करने का आदेश दिया।
उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ काम करने की हिदायत दी है ताकि कार्यक्रम के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो। विशेष रूप से विद्यार्थियों के सुरक्षित आगमन और निकासी, पंजीकरण प्रक्रिया और आपातकालीन चिकित्सा सुविधाओं को लेकर अधिकारियों को अलर्ट किया गया है। बैठक में उप विकास आयुक्त, पुलिस अधीक्षक (नगर व यातायात), जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित जिले के तमाम वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे जिन्होंने समय रहते सभी तैयारियां पूर्ण करने का आश्वासन दिया।

No comments
Post a Comment