हजारीबाग सेंट्रल जेल की सुरक्षा में बड़ी सेंध: तीन खूंखार कैदी फरार होने से हड़कंप
हजारीबाग : हाई सिक्योरिटी वाली लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारागार की सुरक्षा को धता बताते हुए तीन कैदी फरार हो गए। इस सनसनीखेज वारदात के बाद पूरे राज्य के जेल महकमे और पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई है। जिस जेल को अभेद्य माना जाता था, वहां से कैदियों के भाग निकलने की घटना ने सुरक्षा इंतजामों की पोल खोलकर रख दी है। जेल अधीक्षक चंद्रशेखर सुमन ने इस गंभीर मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना के तुरंत बाद पूरे परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है और जेल के अंदर व बाहर सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
सूत्रों के हवाले से खबर है कि इस दुस्साहसिक फरारी के बाद जेल आईजी स्वयं हजारीबाग पहुंचकर मामले की जांच की कमान संभाल सकते हैं। फरार कैदियों की तलाश में जिले की सीमाओं को सील कर दिया गया है और संदिग्ध ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है। इस मामले में प्रथम दृष्टया सुरक्षा में बड़ी लापरवाही की बात सामने आ रही है, जिसे लेकर जेल मुख्यालय बेहद सख्त है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि ड्यूटी पर तैनात जिन अधिकारियों या कर्मचारियों की कोताही उजागर होगी, उन पर गाज गिरना तय है। फिलहाल इस घटना ने पूरे झारखंड की जेल सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा दिए हैं और आने वाले दिनों में कारागार प्रबंधन की एक बड़ी समीक्षा होनी तय मानी जा रही है।
No comments
Post a Comment