रेलवे क्षेत्र की जर्जर सड़कों का बदलेगा स्वरूप, विधायक प्रदीप प्रसाद ने उप मुख्य अभियंता से मिलकर की नव-निर्माण की मांग
हजारीबाग। हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने क्षेत्र की बुनियादी समस्याओं के समाधान की दिशा में सक्रियता दिखाते हुए बुधवार को रेल प्रशासन के समक्ष जर्जर सड़कों का मुद्दा पुरजोर तरीके से उठाया। विधायक ने पूर्व मध्य रेलवे के उप मुख्य अभियंता हंसराज मीणा से शिष्टाचार मुलाकात कर रेलवे क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली दो अत्यंत महत्वपूर्ण सड़कों की बदहाल स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त की। इस दौरान उन्होंने उप मुख्य अभियंता को एक औपचारिक मांग पत्र सौंपते हुए इन सड़कों के अविलंब नव-निर्माण की आवश्यकता पर बल दिया।
विधायक प्रदीप प्रसाद ने अधिकारी को अवगत कराया कि हजारीबाग रेलवे स्टेशन को जोड़ने वाली मुख्य सड़क वर्तमान में अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रही है। इस मुख्य मार्ग से प्रतिदिन हजारों यात्रियों और मालवाहक वाहनों का आवागमन होता है, लेकिन सड़क पर उभरे गहरे गड्ढों और जर्जर स्थिति के कारण राहगीरों को भारी मानसिक और शारीरिक कष्ट झेलना पड़ रहा है। उन्होंने दूसरी महत्वपूर्ण सड़क का जिक्र करते हुए कहा कि रेलवे स्टेशन के समीप से कूद बस्ती की ओर जाने वाला मार्ग भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है। यह सड़क स्थानीय ग्रामीणों की जीवनरेखा है, जिसकी दयनीय अवस्था के कारण आए दिन छोटी-मोटी दुर्घटनाएं होती रहती हैं और आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है।
मुलाकात के दौरान विधायक ने इस बात पर जोर दिया कि इन दोनों ही सड़कों का सुदृढ़ीकरण जनहित में नितांत आवश्यक है। सड़कों के नए सिरे से निर्माण होने से न केवल स्टेशन आने-जाने वाले यात्रियों का सफर सुगम होगा, बल्कि स्थानीय निवासियों को भी सुरक्षित और व्यवस्थित आवागमन की सुविधा मिल सकेगी। विधायक प्रदीप प्रसाद की मांगों को गंभीरता से सुनते हुए उप मुख्य अभियंता ने इस दिशा में सकारात्मक पहल करने का भरोसा दिलाया है। विधायक ने उम्मीद जताई है कि रेलवे विभाग शीघ्र ही तकनीकी प्रक्रियाओं को पूरा कर निर्माण कार्य शुरू करेगा ताकि जनता को जल्द राहत मिल सके।
No comments
Post a Comment