-->
Editor: Naresh Prasad Soni
Follow Us: Facebook YouTube Instagram Twitter

सावधान!! हजारीबाग डीसी के नाम पर ठगी का जाल, फर्जी व्हाट्सएप प्रोफाइल से पैसे मांग रहे साइबर अपराधी

सावधान!! हजारीबाग डीसी के नाम पर ठगी का जाल, फर्जी व्हाट्सएप प्रोफाइल से पैसे मांग रहे साइबर अपराधी

हजारीबाग। साइबर अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब उन्होंने जिले के सर्वोच्च प्रशासनिक अधिकारी को ही अपना मोहरा बनाने की कोशिश की है। हजारीबाग के उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह की तस्वीर और नाम का इस्तेमाल कर फर्जी व्हाट्सएप प्रोफाइल बनाने का मामला सामने आया है, जिसके जरिए अधिकारियों और आम नागरिकों से अवैध रूप से पैसों की मांग की जा रही है। इस गंभीर प्रकरण को देखते हुए जिला प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से अलर्ट जारी कर दिया है।

​प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, साइबर ठगों ने विदेशी कोड वाले मोबाइल नंबर +84564952162 और +84823486196 का उपयोग कर यह फर्जी प्रोफाइल तैयार की है। इन नंबरों के माध्यम से लोगों को भ्रमित कर ठगने का प्रयास किया जा रहा है। जिला प्रशासन ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि उपायुक्त या प्रशासन का इन नंबरों से दूर-दूर तक कोई संबंध नहीं है और न ही प्रशासन ऐसे किसी कृत्य की पुष्टि करता है।

​जिला प्रशासन ने सभी नागरिकों और सरकारी कर्मियों को सख्त हिदायत दी है कि वे ऐसे किसी भी कॉल या व्हाट्सएप संदेश के झांसे में न आएं। यदि किसी भी व्यक्ति को उपायुक्त के नाम पर पैसों की मांग वाला कोई संदेश प्राप्त होता है, तो वे किसी भी परिस्थिति में भुगतान न करें। प्रशासन ने अपील की है कि ऐसे संदेश मिलने पर तत्काल इसकी सूचना स्थानीय थाना, साइबर सेल या जिला प्रशासन को दें ताकि दोषियों के खिलाफ त्वरित और कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा सके। लोगों से सतर्क रहने और इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा साझा करने का आग्रह किया गया है ताकि कोई भी व्यक्ति इस साइबर जाल का शिकार न बने।


No comments

Post a Comment

© 2025 News Prahari. All Rights Reserved. | Reg No: JH-11-0021972