हजारीबाग में कड़कड़ाती ठंड में मसीहा बनकर बभनवै हरिजन टोला पहुंचे उपायुक्त, सैकड़ों जरूरतमंदों के बीच बांटे कंबल, जाना हाल
हजारीबाग। जिले में जारी शीतलहर और हाड़ कंपाने वाली ठंड के बीच जिला प्रशासन मानवीय संवेदनाओं के साथ गरीबों के दरवाजे तक पहुंच रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार की देर शाम उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह सदर प्रखंड के बभनवै हरिजन टोला पहुंचे। वहां उन्होंने ठंड से ठिठुर रहे सैकड़ों वृद्ध महिलाओं, पुरुषों और दिव्यांगजनों के बीच अपने हाथों से कंबल का वितरण किया।
उपायुक्त ने केवल कंबल ही नहीं बांटे, बल्कि जमीन पर उतरकर लोगों से सीधा संवाद भी किया। उन्होंने बुजुर्गों और दिव्यांगों से बातचीत कर उनकी अन्य समस्याओं और जरूरतों की भी जानकारी ली। प्रशासन की इस पहल से जरूरतमंदों के चेहरे पर राहत की मुस्कान देखने को मिली। मौके पर उपायुक्त ने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि भीषण ठंड के इस मौसम में कोई भी जरूरतमंद सहायता से वंचित नहीं रहना चाहिए।
उन्होंने स्पष्ट किया कि जिला प्रशासन असहाय, वृद्ध और दिव्यांगजनों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और राहत कार्य निरंतर जारी रहेंगे। प्रशासन द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि राहत सामग्री समय पर सही हाथों तक पहुंचे। स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन की इस संवेदनशीलता की सराहना करते हुए उपायुक्त का आभार ज
ताया।

No comments
Post a Comment