जनता दरबार में उपायुक्त ने सुनी आमजनों की समस्याएं, त्वरित निष्पादन का दिये निर्देश
हजारीबाग: उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में आज जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए आमजनों की समस्याओं को गंभीरता से सुना गया। जनता दरबार में बड़ी संख्या में फरियादी अपनी-अपनी शिकायतों को लेकर पहुंचे।
जनता दरबार के दौरान रोड निर्माण कार्य प्रारंभ कराने, जमीन हड़पने, पारिवारिक बंटवारा, बाउंड्री निर्माण कार्य, रैयती जमीन पर अवैध रूप से सड़क निर्माण, पेंशन का लाभ दिलाने, जमीन पर असामाजिक तत्वों द्वारा जबरन कब्जा, आवास से संबंधित समस्याएं एवं एनटीपीसी भूमि अधिग्रहण मुआवजा से जुड़े कई मामले सामने आए।
उपायुक्त ने फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए तथा सभी मामलों को संबंधित विभागों को हस्तांतरित करते हुए ससमय निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का समयबद्ध
एवं पारदर्शी समाधान प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

No comments
Post a Comment