हजारीबाग निकाय चुनाव,निष्पक्ष मतदान के लिए पुलिस कप्तान ने कसी कमर, अवैध हथियारों और शराब माफियाओं पर 'सर्जिकल स्ट्राइक' की तैयारी
नरेश सोनी विशेष संवाददाता झारखंड हजारीबाग।
हजारीबाग नगर निगम चुनाव 2026 के महासमर को निष्पक्ष, भयमुक्त और शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने हेतु जिला पुलिस प्रशासन ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने की कवायद तेज कर दी है। पुलिस अधीक्षक ने बुधवार को जिले के समस्त पुलिस महकमे के पेंच कसते हुए स्पष्ट कर दिया है कि चुनावी प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की शिथिलता या लापरवाही अक्षम्य होगी। चुनाव को लेकर पुलिस कप्तान द्वारा जारी कड़े फरमान के बाद जिले भर के सभी थाना प्रभारियों, पुलिस निरीक्षकों एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को 'एक्शन मोड' में रहने का निर्देश दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने अपराध नियंत्रण और विधि-व्यवस्था संधारण को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए जिले में सक्रिय असामाजिक तत्वों और चुनाव को प्रभावित करने वाले बाहुबलियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कठोर निरोधात्मक कार्रवाई करने का आदेश दिया है। इसके तहत लंबे समय से फरार चल रहे वारंटियों और अभियुक्तों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया जाएगा। चुनावी समर में बाहुबल और धनबल के प्रयोग को रोकने के लिए पुलिस ने अवैध आग्नेयास्त्रों (ई-लीगल आर्म्स) पर नकेल कसने के साथ-साथ सभी प्रकार के लाइसेंसी हथियारों के सत्यापन और उन्हें जमा कराने की प्रक्रिया को अनिवार्य कर दिया है।
इतना ही नहीं, मतदान को प्रलोभन मुक्त बनाने के उद्देश्य से अवैध शराब और मादक पदार्थों की तस्करी पर पूर्ण विराम लगाने हेतु पुलिस को 'जीरो टॉलरेंस' की नीति अपनाने को कहा गया है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा लागू आदर्श आचार संहिता का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए पुलिस बल को सड़कों पर मुस्तैदी दिखानी होगी। साथ ही, संवेदनशील और अति-संवेदनशील बूथों एवं भवनों का भौतिक सत्यापन कर सुरक्षा का अभेद्य किला तैयार किया जाएगा ताकि मतदाता निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।


No comments
Post a Comment