-->
Editor: Naresh Prasad Soni
Follow Us: Facebook YouTube Instagram Twitter

हजारीबाग के कोनार डैम में दिखी पुलिस-प्रशासन और मीडिया की अनूठी जुगलबंदी

हजारीबाग के कोनार डैम में दिखी पुलिस-प्रशासन और मीडिया की अनूठी जुगलबंदी

डीसी-एसपी ने लहरों पर फर्राटा भरकर दिया पर्यटन का संदेश

हजारीबाग: जिले के मनोरम कोनार डैम के तट पर रविवार को एक अलग ही नजारा देखने को मिला जहां वर्दी और फाइलों के तनाव से दूर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी पत्रकारों के साथ हंसी-ठिठोली करते और साहसिक खेलों का आनंद लेते नजर आए। मौका था हजारीबाग पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन द्वारा आयोजित एक दिवसीय नववर्ष वनभोज कार्यक्रम का जिसमें जिले के तमाम सम्मानित पत्रकार बंधुओं ने शिरकत की। इस अनौपचारिक मिलन समारोह ने न केवल प्रशासन और मीडिया के बीच की दूरियों को कम किया बल्कि जिले में पर्यटन की अपार संभावनाओं को भी रेखांकित किया।

हजारीबाग उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह और पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने इस दौरान कोनार डैम के विशाल जलस्तर पर जेट स्की और स्टीमर चलाने का भरपूर लुत्फ उठाया। अधिकारियों को खुद स्टीमर का स्टेरिंग संभालते देख वहां मौजूद लोगों का उत्साह दोगुना हो गया। मीडिया से मुखातिब होते हुए उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ने अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि यह एक बेहद रोमांचक और आत्मविश्वास बढ़ाने वाला अनुभव रहा। उन्होंने आम लोगों से अपील की कि वे डरें नहीं बल्कि सुरक्षा मानकों के साथ इन साहसिक गतिविधियों का आनंद लें क्योंकि यह जीवन में एक नया उत्साह और खुशी लेकर आता है। उन्होंने पत्रकारों से भी आग्रह किया कि वे अपनी कलम के माध्यम से लोगों को जागरूक करें ताकि हजारीबाग में पर्यटन को नई दिशा मिल सके।

वहीं कार्यक्रम के आयोजक पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने कहा कि साल भर काम के भारी दबाव के बीच ऐसे आयोजन ताजगी का एहसास कराते हैं। उन्होंने बताया कि प्रशासन और मीडिया एक ही सिक्के के दो पहलू हैं और ऐसे अनौपचारिक कार्यक्रमों से आपसी समन्वय और बेहतर होता है। एसपी ने भी डीसी के साथ मिलकर डैम की लहरों पर राइड का आनंद लिया और इसे यादगार बताया। वनभोज के दौरान कोनार डैम का प्राकृतिक सौंदर्य और लजीज व्यंजनों ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। दिन भर चले इस कार्यक्रम में गीत-संगीत और आपसी संवाद का दौर चलता रहा जिससे यह साबित हुआ कि जिम्मेदारियों के निर्वहन के साथ-साथ जीवन के सुकून भरे पल भी कितने आवश्यक हैं।


No comments

Post a Comment

© 2025 News Prahari. All Rights Reserved. | Reg No: JH-11-0021972