-->
Editor: Naresh Prasad Soni
Follow Us: Facebook YouTube Instagram Twitter

विभावि में गूंजा स्वामी विवेकानंद का संदेश, दीक्षारम्भ में विशेषज्ञों ने कहा- अध्यात्म और आत्म-समीक्षा से ही गढ़ी जाएगी विकसित भारत की नींव

 

विभावि में गूंजा स्वामी विवेकानंद का संदेश, दीक्षारम्भ में विशेषज्ञों ने कहा- अध्यात्म और आत्म-समीक्षा से ही गढ़ी जाएगी विकसित भारत की नींव


हजारीबाग:​विनोबा भावे विश्वविद्यालय के जंतु विज्ञान विभाग में स्वामी विवेकानंद की जयंती और नव-नामांकित छात्रों के लिए आयोजित दीक्षारम्भ कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस विशेष अवसर पर अकादमिक सत्र और आध्यात्मिक चिंतन का अनूठा संगम देखने को मिला। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ विभागाध्यक्ष डॉ. किशोर कुमार गुप्ता और विभागीय शिक्षकों ने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं पुष्पार्चन कर किया, जिसके बाद नए सत्र के छात्रों और अतिथियों का आत्मीय स्वागत किया गया।

​समारोह में मुख्य वक्ता के रूप में देव संस्कृति विश्वविद्यालय, हरिद्वार से पधारे अभिषेक कुमार ने स्नातकोत्तर जंतु विज्ञान और एमसीए के छात्रों को जीवन प्रबंधन के सूत्र दिए। उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले समय में विकसित भारत की इबारत यही युवा पीढ़ी लिखेगी, लेकिन इसके लिए उन्हें अध्यात्म से जुड़ना होगा। उन्होंने छात्रों को 'आत्मबोध' और 'तत्वबोध' का मंत्र देते हुए समझाया कि प्रत्येक सुबह को नया जन्म मानकर दिनचर्या की योजना बनानी चाहिए और रात को सोने से पहले उसे मृत्यु मानकर दिनभर के कर्मों की निष्पक्ष आत्म-समीक्षा करनी चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि यही साधना युवाओं को आत्मसंयमी और आत्मविश्वास से परिपूर्ण बनाएगी।

​इस मौके पर विभागाध्यक्ष डॉ. किशोर कुमार गुप्ता ने दीक्षारम्भ की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यूजीसी द्वारा निर्धारित यह एक नियोजित कार्यक्रम है। इसका उद्देश्य छात्रों को केवल किताबी ज्ञान तक सीमित न रखकर उन्हें उन क्रियाकलापों के प्रति जागरूक करना है जो उनके समग्र व्यक्तित्व निर्माण में सहायक हों, साथ ही उन्हें विषय से संबंधित संस्थानों का भ्रमण भी कराया जाता है। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन सहायक शिक्षिका मोहसिना और कपिल ने किया, जबकि डॉ. राजेंद्र मिस्त्री ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। आयोजन को सफल बनाने में संजू, प्रभात, ईशा, अर्पिता, राज और दिलीप की भूमिका सराहनीय रही।

No comments

Post a Comment

© 2025 News Prahari. All Rights Reserved. | Reg No: JH-11-0021972