-->
Editor: Naresh Prasad Soni
Follow Us: Facebook YouTube Instagram Twitter

हजारीबाग में नशे के सौदागरों के मंसूबों पर फिरा पानी, पुलिस और वन विभाग ने संयुक्त अभियान चलाकर दस एकड़ में लगी अफीम की फसल को किया जमींदोज

 

हजारीबाग में नशे के सौदागरों के मंसूबों पर फिरा पानी, पुलिस और वन विभाग ने संयुक्त अभियान चलाकर दस एकड़ में लगी अफीम की फसल को किया जमींदोज


हजारीबाग : जिले में अवैध मादक पदार्थों की खेती और तस्करी के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने अपनी मुहिम और तेज कर दी है। इसी कड़ी में मंगलवार को चौपारण थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती इलाके में पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम मुरानिया के जंगलों में छापेमारी करते हुए प्रशासन ने लगभग दस एकड़ भूमि पर अवैध रूप से की जा रही अफीम की लहलहाती खेती का पर्दाफाश किया और पूरी फसल को मौके पर ही विनष्ट कर दिया।

​बरही एसडीपीओ अजीत कुमार विमल और पुलिस निरीक्षक चंद्रशेखर के नेतृत्व में चले इस सघन अभियान में चौपारण थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी समेत भारी संख्या में पुलिस बल और वन विभाग के कर्मी शामिल थे। टीम ने कार्रवाई के दौरान खेत में सिंचाई के लिए बिछाए गए चार डिलीवरी पाइपों को भी जब्त कर मौके पर ही नष्ट कर दिया ताकि तस्कर दोबारा खेती न कर सकें। पुलिस अब जमीन के दस्तावेजों और स्थानीय खुफिया तंत्र के जरिए उन लोगों की पहचान करने में जुट गई है जिन्होंने यह अवैध खेती की थी। विभाग ने स्पष्ट किया है कि दोषियों का सत्यापन कर उनके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी और जिले में नशे के खिलाफ यह सख्त अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।

No comments

Post a Comment

© 2025 News Prahari. All Rights Reserved. | Reg No: JH-11-0021972