कोहरे में हादसों को न्योता दे रहे वाहनों पर प्रशासन की नकेल, सड़क सुरक्षा माह के तहत अभियान चलाकर मौके पर ही लगाए गए रिफ्लेक्टिव टेप
हजारीबाग: जिले में जारी सड़क सुरक्षा माह 2026 के अंतर्गत जिला परिवहन कार्यालय और यातायात पुलिस की संयुक्त टीम ने मंगलवार को शहर के प्रमुख मार्गों और चौराहों पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया। कोहरे और धुंध के कारण बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने विशेष रूप से उन व्यावसायिक वाहनों और ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को चिन्हित किया जो सुरक्षा मानकों की अनदेखी कर सड़कों पर दौड़ रहे थे। जांच के दौरान यह बात सामने आई कि कई भारी वाहनों में रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप नदारद थे, जो रात के अंधेरे और घने कोहरे में पीछे से आने वाले वाहनों के लिए दिखाई न देने के कारण बड़े हादसों का सबब बनते हैं।
सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा टीम ने तत्परता दिखाते हुए ऐसे बीस वाहनों को रोककर मौके पर ही उनमें लाल और सफेद रंग के रिफ्लेक्टिव टेप लगवाए। यातायात पुलिस और परिवहन विभाग के अधिकारियों ने वाहन चालकों और मालिकों को सख्त हिदायत दी है कि वे कोहरे के मौसम में दृश्यता बनाए रखने के लिए अपने वाहनों में रिफ्लेक्टिव टेप अनिवार्य रूप से लगवाएं। विभाग ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि भविष्य में बिना सुरक्षा मानकों के पाए जाने वाले वाहनों पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत सख्त जुर्माना लगाया जाएगा ताकि जिले में सड़क हादसों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके।

No comments
Post a Comment