हजारीबाग नशामुक्ति जागरूकता अभियान प्रभातफेरी के साथ हुई शुरूआ
जीवन को समझना है और नशा को ना करना है-जिला जज
हजारीबाग: राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर पूरे भारत में नशामुक्ति जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के बैनरतले अभियान की शरूआत सोमवार को प्रभातफेरी के साथ की गई। उक्त बातें जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा अध्यक्ष रंजीत कुमार ने अपने कार्यालय में आहुत पत्रकार सम्मेलन में कही। उन्होंने बताया कि 5-12 जनवरी तक नशामुक्ति जागरूकता अभियान पूरे जिले में चलाया जा रहा है। गांव के अंतिम पायदान तक जागरूकता लाने की कोशिश की जा रही है। प्रखंड, पंचायत, स्कूल, काॅलेज, शिक्षण संस्थान एवं सार्वजनिक स्थानों पर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जागरूकता के माध्यम से जीवन को समझना है और नशा को ना करना है कि अपील आमलोगों से की जाएगी। उन्होंने कहा नशा रोकने के लिए बहुत से कानून बनाए गए हैं। पुलिस और न्यायालय आपस में समांजस बनाकर आरोपियों को दंडित भी कर रहे है। इसके अलावा डालसा के नेतृत्व में अभियान चलाया जा रहा है। जिससे आने समय की युवा पीढ़ी को बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि अभियान को सफल बनाने में न्यायिक पदाधिकारी, मिडिएटर, पारा वाॅलंटियर सहित अन्य न्यायालय कर्मी अपना योगदान दे रहे है। मौके पर डालसा सचिव गौरव खुराना भी मौजूद थे।
No comments
Post a Comment