-->
Editor: Naresh Prasad Soni
Follow Us: Facebook YouTube Instagram Twitter

हेल्पिंग इंडिया ट्रस्ट के प्रतिनिधिमंडल ने झारखण्ड राज्य के वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर से की औपचारिक मुलाक़ात

 हेल्पिंग इंडिया ट्रस्ट के प्रतिनिधिमंडल ने झारखण्ड राज्य के वित्त मंत्री  राधा कृष्ण किशोर से की औपचारिक मुलाक़ात


हजारीबाग: हेल्पिंग इंडिया ट्रस्ट के एक प्रतिनिधिमंडल ने झारखण्ड राज्य के वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर से औपचारिक मुलाक़ात की। इस अवसर पर जनहित, सामाजिक न्याय एवं समाज के वंचित वर्गों से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर सकारात्मक और सार्थक चर्चा की गई।

मुलाक़ात के दौरान हेल्पिंग इंडिया ट्रस्ट ने राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा, गरीबों एवं जरूरतमंदों के कल्याण से संबंधित मुद्दों को प्रमुखता से रखा। ट्रस्ट ने इस बात पर जोर दिया कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक प्रभावी ढंग से पहुंचे, इसके लिए प्रशासन और सामाजिक संगठनों के बीच समन्वय अत्यंत आवश्यक है।

वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने हेल्पिंग इंडिया ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि समाजसेवी संस्थाएं शासन और आम जनता के बीच एक मजबूत सेतु का कार्य करती हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार जनहित से जुड़े मुद्दों पर पूरी संवेदनशीलता के साथ सकारात्मक पहल करेगी।

हेल्पिंग इंडिया ट्रस्ट ने भी वित्त मंत्री को आश्वस्त किया कि ट्रस्ट भविष्य में भी पूरी निष्ठा, पारदर्शिता और प्रतिबद्धता के साथ समाजसेवा, मानवता और जनकल्याण के कार्यों में निरंतर सक्रिय रहेगा।

इस अवसर पर हेल्पिंग इंडिया ट्रस्ट के संस्थापक सह अध्यक्ष शाहिद हुसैन सहित ट्रस्ट के सदस्य एज़ाज़ ख़ान, ग़ज़ाली ख़ान एवं ज़मील ख़ान उपस्थित थे।

मुलाक़ात सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई और इसे जनहित की दिशा में एक सकारात्मक पहल माना जा रहा है।

No comments

Post a Comment

© 2025 News Prahari. All Rights Reserved. | Reg No: JH-11-0021972