-->
Editor: Naresh Prasad Soni
Follow Us: Facebook YouTube Instagram Twitter

रोजगार की दिशा में हजारीबाग के युवाओं की ऊंची उड़ान, अमीन ट्रेनिंग में महादेव सर संस्थान के सभी 23 विद्यार्थियों ने लहराया सफलता का परचम


 

रोजगार की दिशा में हजारीबाग के युवाओं की ऊंची उड़ान, अमीन ट्रेनिंग में महादेव सर संस्थान के सभी 23 विद्यार्थियों ने लहराया सफलता का परचम

हजारीबाग: शहर के कोरा रोड स्थित महादेव सर अमीन ट्रेनिंग सेंटर ने एक बार फिर कौशल विकास और रोजगार के क्षेत्र में अपनी श्रेष्ठता साबित की है। संस्थान के संस्थापक महादेव कुमार साव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर बताया कि 10 जनवरी 2026 को घोषित हुए परीक्षा परिणामों में संस्थान के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। इस परीक्षा में कुल 23 विद्यार्थी शामिल हुए थे और सभी ने अपनी मेहनत और उचित मार्गदर्शन के दम पर सफलता हासिल की है। महादेव डिग्री कॉलेज चतरा और झारखंड राज्य खुला विश्वविद्यालय से मान्यता प्राप्त इस संस्थान ने हजारीबाग में अमीन और लैंड सर्वेयर की ट्रेनिंग में एक नया मानक स्थापित किया है। संस्थापक ने उत्तीर्ण सभी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि यह परिणाम संस्थान की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का प्रमाण है।

​प्रेस वार्ता के दौरान संस्थान की विश्वसनीयता और रोजगार के अवसरों पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि यह केंद्र भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है और इसका पंजीकरण संख्या SCPR068 है। यहाँ शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों और किसानों को भू-मापक, सर्वे नियम और भूमि चकबंदी का विशेष प्रशिक्षण दिया जाता है। संस्थान में दो महीने, तीन महीने और एक साल के डिप्लोमा कोर्स उपलब्ध हैं, जो छात्रों को अमीन बनने का सुनहरा अवसर प्रदान करते हैं। यहाँ से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद युवा न केवल अपना स्वरोजगार शुरू कर सकते हैं, बल्कि सरकारी और गैर-सरकारी विभागों जैसे राजस्व विभाग, वन विभाग, अंचल अमीन, और सीसीएल, बीसीसीएल, एनटीपीसी जैसी बड़ी परियोजनाओं में भी सेवा दे सकते हैं। संस्थान का दावा है कि उनके यहाँ से प्रशिक्षित सैकड़ों छात्र आज हजारीबाग, रांची और दुमका समेत कई जिलों में बंदोबस्त कार्यालयों में अमीन के पद पर कार्यरत हैं।

​विद्यार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए संस्थान ने हजारीबाग में बड़कागांव रोड और कोरा पोस्ट ऑफिस के पास अपनी शाखाओं का विस्तार किया है। यहाँ ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से पढ़ाई की व्यवस्था है, साथ ही मेधावी और जरूरतमंद छात्रों के लिए छात्रवृत्ति की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। संस्थान आधुनिक तरीके से जमीन बंटवारा और मापी का प्रशिक्षण देता है और प्लेसमेंट की गारंटी के साथ सीमित सीटों पर नामांकन लेता है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि जो युवा हुनरमंद बनकर अपने पैरों पर खड़ा होना चाहते हैं, उनके लिए अमीन ट्रेनिंग एक बेहतरीन विकल्प है, जहाँ रविवार को विशेष कक्षाओं की भी व्यवस्था है ताकि कामकाजी लोग भी इसका लाभ उठा सकें।

No comments

Post a Comment

© 2025 News Prahari. All Rights Reserved. | Reg No: JH-11-0021972