-->
Editor: Naresh Prasad Soni
Follow Us: Facebook YouTube Instagram Twitter

विधायक प्रदीप प्रसाद का एक्शन: काली बाड़ी सब्जी मंडी की अव्यवस्था पर जताई नाराजगी, दीवारों को हटाने के निर्देश

विधायक प्रदीप प्रसाद का एक्शन, काली बाड़ी सब्जी मंडी की अव्यवस्था पर जताई नाराजगी, दीवारों को हटाने के निर्देश

हज़ारीबाग़। शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने और किसानों के हितों की रक्षा के लिए सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने कड़ा रुख अपनाया है। सोमवार को विधायक ने काली बाड़ी स्थित नगर निगम की नवनिर्मित सब्जी मंडी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान मंडी की कुव्यवस्था और अव्यवहारिक निर्माण को देखकर उन्होंने अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई।

दीवारें बनीं बाधा: सड़क पर उतरने को मजबूर हैं किसान

​निरीक्षण के दौरान विधायक ने पाया कि मंडी परिसर में बनाई गई ऊँची और अव्यवस्थित दीवारें मुख्य समस्या हैं। इन दीवारों के कारण किसान और छोटे विक्रेता मंडी के भीतर अपनी दुकानें नहीं लगा पा रहे हैं। विवश होकर वे सड़क किनारे सब्जियां बेच रहे हैं, जिससे न केवल किसानों को परेशानी हो रही है, बल्कि शहर में भीषण ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा हो रही है।

विधायक के मुख्य निर्देश और चेतावनी

  • दीवारें हटाने का आदेश: विधायक ने नगर निगम के अधिकारियों को तत्काल निर्देश दिया कि बाधा बन रही दीवारों को खोलकर मंडी को 'ओपन स्पेस' के रूप में विकसित किया जाए।
  • प्रशासन की जिम्मेदारी: श्री प्रसाद ने स्पष्ट कहा कि किसानों की सुविधा और सुगम यातायात सुनिश्चित करना प्रशासन की प्राथमिकता होनी चाहिए।
  • सड़क से हटेगा अतिक्रमण: उन्होंने विक्रेताओं से अपील की कि मंडी व्यवस्थित होने के बाद वे सड़क पर दुकानें न लगाएं, ताकि आम नागरिकों को आवाजाही में दिक्कत न हो।
  • ​"जनहित के मामलों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सब्जी मंडी का निर्माण किसानों की सुविधा के लिए हुआ है, न कि उन्हें परेशान करने के लिए। व्यवस्था में सुधार कर इसे जल्द ही सुचारू बनाया जाएगा ताकि सड़कों से जाम का झंझट खत्म हो।" — प्रदीप प्रसाद, विधायक, हज़ारीबाग़


    जनता को मिलेगी राहत

    ​विधायक की इस पहल से काली बाड़ी क्षेत्र के निवासियों और राहगीरों ने राहत की सांस ली है। मंडी के सुव्यवस्थित होने से न केवल व्यापार बढ़ेगा, बल्कि शहर के सौंदर्यीकरण और यातायात प्रबंधन में भी बड़ा सुधार देखने को मिलेगा।

No comments

Post a Comment

© 2025 News Prahari. All Rights Reserved. | Reg No: JH-11-0021972