-->
Editor: Naresh Prasad Soni
Follow Us: Facebook YouTube Instagram Twitter

दिशोम गुरु की 82वीं जयंती पर भावुक हुए सीएम हेमंत: 'चेशायर होम' के बच्चों संग साझा की खुशियां, कहा- पिता के संघर्ष ने ही हमें राह दिखाई

 दिशोम गुरु की 82वीं जयंती पर भावुक हुए सीएम हेमंत: 'चेशायर होम' के बच्चों संग साझा की खुशियां, कहा- पिता के संघर्ष ने ही हमें राह दिखाई





रांची | झारखण्ड के निर्माता और दिशोम गुरु शिबू सोरेन की 82वीं जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन ने एक अनुकरणीय पहल करते हुए अपना समय 'चेशायर होम' के विशेष बच्चों के साथ बिताया। सियासी शोर-शराबे से दूर, मुख्यमंत्री ने दिव्यांग बच्चों के बीच पहुंचकर न केवल खुशियां बांटीं, बल्कि इस पल को अपने जीवन का एक भावुक क्षण बताया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने स्वीकार किया कि यह उनके लिए पहला ऐसा अवसर है जब वे बाबा दिशोम गुरु की जयंती उनके बिना मना रहे हैं, लेकिन गुरुजी के आदर्श और उनके द्वारा दिखाया गया संघर्ष का रास्ता ही आज भी उनका और पूरे राज्य का मार्गदर्शन कर रहा है। उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन ने अपना पूरा जीवन कमजोर, पिछड़े और आदिवासी समाज के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया, और उन्ही के त्याग की बदौलत आज झारखण्ड एक अलग राज्य के रूप में खड़ा है।

चेशायर होम के प्रांगण में आयोजित इस कार्यक्रम में आत्मीयता और सेवा का अनूठा संगम देखने को मिला। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन ने दिव्यांग बच्चों से न केवल मुलाकात की, बल्कि उनके साथ बैठकर काफी देर तक बातें भी कीं। इस दौरान उन्होंने बच्चों के बीच कंबल और अन्य आवश्यक सामग्रियों का वितरण किया। मुख्यमंत्री ने चेशायर होम के साथ अपने पुराने और भावनात्मक जुड़ाव का जिक्र करते हुए कहा कि वे अक्सर यहाँ आते रहते हैं और यहाँ के बच्चों की प्रतिभा देखकर उन्हें नई ऊर्जा मिलती है। उन्होंने कहा कि इन बच्चों में गजब का आत्मविश्वास है और इनकी शक्ति किसी भी मायने में दूसरों से कम नहीं है।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने चेशायर होम के संचालकों और सेवा में लगे सदस्यों के समर्पण की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि यहाँ के लोग जिस त्याग और सेवा भाव से काम कर रहे हैं, वह समाज के लिए प्रेरणादायक है। मुख्यमंत्री ने संस्था को भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार उनके साथ खड़ी है और उन्हें हरसंभव सहयोग प्रदान किया जाएगा। साथ ही, उन्होंने दिव्यांगजन कल्याण के क्षेत्र में सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों को और गति देने की बात कही। विधायक कल्पना सोरेन ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन किया और संस्था के सेवा कार्यों को समाज का दर्पण बताया। अंत में मुख्यमंत्री ने सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

No comments

Post a Comment

© 2025 News Prahari. All Rights Reserved. | Reg No: JH-11-0021972