बरवाडीह में रफ्तार का कहर, हाईवा ने महिला को रौंदा, मुआवजे की मांग पर अड़ीं पूर्व विधायक अंबा प्रसाद ने किया सड़क जाम
हजारीबाग/बरवाडीह : शुक्रवार की अहले सुबह रफ्तार के कहर ने एक परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया। यहाँ एक तेज रफ्तार हाईवा की चपेट में आने से तेतरी देवी नामक महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जिसके बाद आक्रोश का माहौल पैदा हो गया। घटना से गुस्साए परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर चौदह मील के पास शव को सड़क पर रखकर मुख्य मार्ग को पूरी तरह जाम कर दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए बड़कागांव की पूर्व विधायक अंबा प्रसाद तत्काल घटनास्थल पर पहुंचीं और पीड़ित परिवार के समर्थन में सड़क पर ही डट गईं। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में प्रशासन को चेतावनी दी है कि जब तक पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा और न्याय नहीं मिलता वे पीछे नहीं हटेंगी और ग्रामीणों के साथ तटस्थ बनी रहेंगी।
घटनाक्रम के अनुसार यह हादसा सुबह करीब पांच बजे उस वक्त हुआ जब एक हाईवा वाहन कथित तौर पर क्षेत्र में तेल खपाने के बाद वापस लौट रहा था। इसी दौरान अनियंत्रित वाहन ने तेतरी देवी को अपनी चपेट में ले लिया जिससे उनकी जान चली गई। हादसे के बाद उग्र भीड़ ने आवागमन पूरी तरह ठप कर दिया है जिसके चलते सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं और राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और भीड़ को समझाने-बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। प्रशासन द्वारा मुआवजे को लेकर बातचीत का दौर जारी है लेकिन पूर्व विधायक की मौजूदगी और जनआक्रोश के कारण समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम यथावत बना हुआ था।


No comments
Post a Comment