-->
Editor: Naresh Prasad Soni
Follow Us: Facebook YouTube Instagram Twitter

विष्णुगढ़ के युवा फुटबॉलर राहुल व साथी खिलाड़ियों को शुभकामना - माही पटेल

 विष्णुगढ़ के युवा फुटबॉलर राहुल व साथी खिलाड़ियों को शुभकामना - माही पटेल

हजारीबाग : विष्णुगढ़ प्रखंड के फुटबॉल खिलाड़ी विनोबा भावे यूनिवर्सिटी फुटबॉल टीम की ओर से यूनिवर्सिटी कटक के साथ मुकाबले में उतरेगी। जिसमें तीन खिलाड़ी विष्णुगढ़ से राहुल कुमार महतो(बनासो मुखिया चंद्रशेखर का भाई), मनीष रविदास और शुभम् राजा को अवसर मिला इस खुशी के मौके पर झारखंड लोकतांत्रिक क्रान्तिकारी मोर्चा के केंद्रीय संo महासचिव महेंद्र प्रसाद महतो उर्फ माही पटेल ने कहा कि यह अवसर कहा कि विष्णुगढ़ प्रखंड के लिए ये गर्व का पल है कि विनोबा भावे यूनिवर्सिटी फुटबॉल टीम की ओर से विष्णुगढ़ प्रखंड के तीन खिलाड़ियों को खेलने का अवसर मिला है जिसमें हमारा भाई भी शामिल है ये निजी तौर पर मेरे लिए तो गर्व का पल है ही साथ ही पूरे प्रखंड और टेकलाल महतो डिग्री महाविद्यालय के लिए भी खुशी का पल है। प्रखंड के युवाओं ने सभी क्षेत्रों में अपनी परचम लहराया है आने वाला समय युवा खिलाड़ी विष्णुगढ़ को एक नई ऊंचाइयों तक ले जाए और शानदार प्रदर्शन का यूनिवर्सिटी खिताफ दिलाएं। इन्हीं शुभकामनाओं के साथ धन्यवाद् देता हूं। विनोबा भावे यूनिवर्सिटी टीम राहुल, मनीष, शुभम्, हरीश, अलविश, सरजू, सागर, फैजल, वसीर, प्रेम, राकेश, निखिल, विशाल राहुल अजय और विमल आदि खिलाड़ियों को मुकाबले के लिए अवसर मिला।

बधाई देने वालों में मुख्य रूप से  टेकलाल महतो डिग्री महाविद्यालय के खेल प्रभारी पवन प्रताप सिंह, बनासो पंचायत के मुखिया चंद्रशेखर पटेल, अनंतलाल महतो, संतोष कुमार, रमेश टुडू, राजेश टुडू, राजा बाबू, बाबा, डेगलाल जी, राजू रवानी, कुलदीप कुमार, सूरज समेत अन्य बधाई दी।


No comments

Post a Comment

© 2025 News Prahari. All Rights Reserved. | Reg No: JH-11-0021972