शहीद शेख भिखारी तथा शहीद टिकैत उमराव सिंह की 169 वीं शहादत दिवस पर कांग्रेसियों द्वारा दी गई श्रद्धांजलि
हजारीबाग : जिला कांग्रेस कार्यालय कृष्ण बल्लभ आश्रम में महान स्वतंत्रता सेनानी शहीद शेख भिखारी तथा शहीद टिकैत उमराव सिंह की 169 वीं शहादत दिवस उनके चित्र पर पुष्प अर्पित व माल्यार्पण कर मनाई गई । कार्यक्रम में लोंगो ने दोनो शहीदों की जीवन पर प्रकाश डाला । शहीद शेख भिखारी और शहीद टिकैत उमराव सिंह 1857 भारतीय विद्रोह के महानायक थे । उन्होंने झारखंड में ब्रिटिश सत्ता के खिलाफ मिलकर संघर्ष किया । शेख भिखारी टिकैत उमराव सिंह के दीवान और सेनापति थे, जिन्होंने गुरिल्ला युद्ध कर अंग्रेजों को रोका । उन्होंने ईस्ट कम्पनी की सेनाओं को रांची पर कब्जा करने से रोकने के लिए चुटूपालु घाटी के पेड़ों को काटकर कम्पनी के सेनाओं को आगे बढ़ने में बाधा डाली, पर अंतत: आठ जनवरी 1958 को दोंनो चुटूपालु घाटी में एक बरगद के पेड़ पर लटका कर फांसी दे दी । उस समय जनरल मैकडोलैंड ने कहा था, विद्रोहियों में सबसे खतरनाक और कुख्यात विद्रोही है । मौके पर प्रदेश महासचिव बिनोद कुशवाहा प्रदेश सचिव अवधेश कुमार सिंह, बिनोद सिंह पूर्व अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार यादव जिला कांग्रेस के मीडिया अध्यक्ष निसार खान नगर अध्यक्ष परवेज अहमद वरिष्ठ कांग्रेसी अजय गुप्ता, मकसूद आलम, रघु जायसवाल, जावेद इकबाल, सदरूल होदा, अनिल कुमार भुईंया, नौशाद आलम, मुस्ताक अंसारी, राशिद खान, भैया असीम कुमार, मोहम्मद आरिफ आलम, कौशल कुमार सिंह, मोहम्मद नसरुद्दीन,अजित कुमार सिंह, दिलीप कुमार रवि, विजय कुमार सिंह, निसार अहमद भोला आदि उपस्थित थे ।

No comments
Post a Comment