हजारीबाग में 'खाद्य सुरक्षा' की अलख जगाने गांवों की ओर निकला जागरूकता रथ, डीडीसी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
हजारीबाग:
समाहरणालय परिसर बुधवार को एक नई प्रशासनिक पहल का गवाह बना, जहां जन-वितरण प्रणाली और खाद्य सुरक्षा योजनाओं को समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने के उद्देश्य से एक विशेष जागरूकता रथ को रवाना किया गया। उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह के निर्देश पर उप विकास आयुक्त रिया सिंह ने इस प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर क्षेत्र भ्रमण के लिए विदा किया। यह जागरूकता रथ केवल एक प्रचार माध्यम नहीं, बल्कि पारदर्शिता और सशक्तिकरण का वह जरिया है जो जिले के सुदूरवर्ती प्रखंडों और गांवों में जाकर आम नागरिकों को उनके अधिकारों के प्रति सजग करेगा।
इस व्यापक अभियान का मुख्य ध्येय खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग की कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना है। यह रथ ग्रामीणों को 'वन नेशन-वन राशन कार्ड' जैसी क्रांतिकारी सुविधाओं और ऑनलाइन आवेदन की तकनीकी बारीकियों से अवगत कराएगा, साथ ही पीजीएमएस पोर्टल के माध्यम से समस्याओं के समाधान की राह भी दिखाएगा। प्रशासन ने इस पहल के जरिये अयोग्य लाभुकों को भी कड़ा संदेश देने का प्रयास किया है। रथ के माध्यम से यह स्पष्ट चेतावनी दी जाएगी कि यदि कोई अपात्र व्यक्ति गलत तरीके से या धोखाधड़ी कर सरकारी योजनाओं का लाभ उठा रहा है, तो उस पर सख्त दंडात्मक और कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
इस चलते-फिरते प्रचार केंद्र के माध्यम से झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री नमक और दाल वितरण योजना, सोना-सोबरन धोती-साड़ी योजना और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम जैसी महत्वपूर्ण पहलों की विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी। प्रशासन का प्रयास है कि जानकारी के अभाव में कोई भी जरूरतमंद अपने वाजिब हक से वंचित न रहे। इस अवसर पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी और जिला योजना पदाधिकारी सहित प्रशासन के कई वरीय अधिकारी मौजूद रहे, जो इस अभियान की गंभीरता और प्रशासन की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

No comments
Post a Comment