दारू पुलिस का शिकंजा, अलग-अलग मामलों में कविलासी के दो आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल
हजारीबाग/दारू। जिले में अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से दारू पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए दो अलग-अलग मामलों में नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। दारू थाना प्रभारी इकबाल हुसैन के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कविलासी गांव में दबिश दी और कानून के शिकंजे से बच रहे दो आरोपियों को धर दबोचा। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्तों में कविलासी निवासी मोहम्मद हकीम का पुत्र ताज मोहम्मद और रकीब मियां का पुत्र मोहम्मद साजिद शामिल है।
ताज मोहम्मद को दारू थाना कांड संख्या 02/26 में भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न गंभीर धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है, जबकि मोहम्मद साजिद की गिरफ्तारी कांड संख्या 03/26 के तहत की गई है। दोनों ही मामलों में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कागजी प्रक्रिया पूरी की और गिरफ्तार अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में असामाजिक तत्वों के बीच हड़कंप है और प्रशासन ने स्पष्ट संदेश दिया है कि कानून तोड़ने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

No comments
Post a Comment