सड़क हादसे की सूचना पर दौड़ पड़े ग्रामीण, शव की हालत देख जताई हत्या की आशंका, हजारीबाग में दशरथ महतो की मौत पर गहराया रहस्य
हजारीबाग: दारू थान क्षेत्र में नानु ओरिया क्षेत्र के एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई, जिसे लेकर परिजनों और ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई है। मृतक की पहचान दशरथ महतो उर्फ बिट्टू के रूप में हुई है। शुरू में इसे एक सड़क दुर्घटना माना जा रहा था, लेकिन घटना स्थल पर पहुंचे परिजनों ने शव की स्थिति और घटनाक्रम को देखते हुए इसे सोची-समझी साजिश के तहत की गई हत्या करार दिया है। घटना की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया और करीब डेढ़ से दो सौ की संख्या में ग्रामीण कड़कड़ाती ठंड में घटनास्थल पर पहुंच गए।
मृतक के चाचा और भाई ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उन्हें फोन पर सूचना मिली थी कि बिट्टू का एक्सीडेंट हो गया है। आनन-फानन में जब परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो उन्होंने पाया कि शव सड़क के किनारे पड़ा था। परिजनों का आरोप है कि शव को देखने से ऐसा प्रतीत ही नहीं हो रहा था कि यह कोई साधारण दुर्घटना है। मृतक के शरीर के अगले हिस्से पर खरोंच के निशान नहीं थे, जिससे यह संदेह गहरा गया कि उसे पीछे से वार कर मारा गया है और फिर हादसे का रूप देने के लिए शव को सड़क किनारे फेंक दिया गया। मृतक के चाचा ने भावुक होते हुए बताया कि जिस व्यक्ति ने बिट्टू को फोन कर घर से बुलाया था, उसी पर उन्हें शक है।
परिजनों के अनुसार, मौके पर पहुंची पुलिस और थाना प्रभारी ने भी प्रथम दृष्टया इसे संदिग्ध माना है। आक्रोशित परिजनों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच हो और दोषी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाए। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। अस्पताल परिसर के पोस्टमार्टम हाउस से बोड़ी को सहर के डिस्टीक मोड़ पर ला कर मृतक के परिवार और ग्रामीणों के भारी भीड़ज्ञ ने सड़क जमा किया है, जिससे माहौल गमगीन बना हुआ है।
No comments
Post a Comment