-->
Editor: Naresh Prasad Soni
Follow Us: Facebook YouTube Instagram Twitter

हजारीबाग उपायुक्त ने जनता दरबार में सुनीं जन-समस्याएं, पक्के मकान वालों को आवास लाभ मिलने की शिकायत पर जांच के आदेश

हजारीबाग उपायुक्त ने जनता दरबार में सुनीं जन-समस्याएं, पक्के मकान वालों को आवास लाभ मिलने की शिकायत पर जांच के आदेश

हजारीबाग: समाहरणालय में शुक्रवार को आयोजित जनता दरबार के दौरान उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उनके त्वरित निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। इस दौरान पतरा आजीविका महिला संगठन की सदस्यों ने एक गंभीर मामला उठाते हुए बताया कि क्षेत्र में अबुआ आवास और प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ उन लोगों को दिया जा रहा है जिनके पास पहले से पक्के मकान मौजूद हैं। उपायुक्त ने इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए उपविकास आयुक्त को पूरे मामले की जांच कर विस्तृत रिपोर्ट सौंपने को कहा है।


जनता दरबार में बुनियादी सुविधाओं और भूमि विवाद से जुड़े कई अन्य महत्वपूर्ण मामले भी सामने आए। कटकमदाग के कूद निवासी महेश साव ने रेलवे स्टेशन के समीप सड़क चौड़ीकरण की मांग रखी, जिस पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए। इसी तरह दारू क्षेत्र के जोधन महतो ने भूमि दाखिल-खारिज और महबूब आलम ने एलपीसी निर्गत करने का अनुरोध किया, जिसे लेकर सदर अंचलाधिकारी को जांच कर रिपोर्ट देने के लिए निर्देशित किया गया है।


मानवीय संवेदनाओं से जुड़े एक मामले में उग्रवादी हिंसा के शिकार दिवंगत मनोहर तिग्गा के परिजनों ने अनुदान राशि की गुहार लगाई, जिस पर उपायुक्त ने उपविकास आयुक्त की देखरेख में जल्द से जल्द प्रक्रिया पूरी करने का भरोसा दिया। पेयजल की समस्या को लेकर बडासी के बालेश्वर महतो द्वारा चापानल लगाने के आवेदन पर पीएचईडी विभाग के कार्यपालक अभियंता को स्थल निरीक्षण के निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने जनता दरबार में आए जमीन मापी और बंटवारे जैसे अन्य सभी आवेदनों को समय-सीमा के भीतर निष्पादित करने पर जोर देते हुए आम जनता को निष्पक्ष न्याय का आश्वासन दिया।

No comments

Post a Comment

© 2025 News Prahari. All Rights Reserved. | Reg No: JH-11-0021972