हजा6रीबाग में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, डस्टर कार से भारी मात्रा में गांजा बरामद, तस्कर गिरफ्तार
हजारीबाग। जिले में नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। इसी कड़ी में हजारीबाग पुलिस ने दारू थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एनएच-522 सिवाने पुल के पास घेराबंदी की गई, जहां एक सफेद रंग की संदिग्ध डस्टर कार खड़ी थी। पुलिस को देखते ही कार के पास मौजूद व्यक्ति ने भागने की कोशिश की, लेकिन मुस्तैद जवानों ने उसे खदेड़कर दबोच लिया।
तलाशी के दौरान कार के भीतर बड़ी ही चालाकी से छिपाकर रखे गए 13 पैकेट बरामद हुए। जब इन पैकेटों की जांच की गई तो उनमें पारदर्शी प्लास्टिक में लिपटा हुआ कुल 48.1 किलोग्राम गांजा पाया गया। पुलिस ने मादक पदार्थ के साथ-साथ तस्करी में इस्तेमाल की जा रही पश्चिम बंगाल नंबर की डस्टर कार और एक मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान रांची के नामकुम निवासी चंदन कुमार के रूप में हुई है। कड़ी पूछताछ के दौरान आरोपी ने स्वीकार किया कि वह सिलीगुड़ी निवासी कार मालिक विश्वनाथ सरकार और रांची निवासी मिट्ठू सिंह के साथ मिलकर गांजा तस्करी का नेटवर्क चला रहा था। पुलिस अब इन फरार सह-आरोपियों की तलाश में जुट गई है। इस सफल छापेमारी दल का नेतृत्व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिष्णुगढ़ बैजनाथ प्रसाद और दारू थाना प्रभारी मोहम्मद इकबाल हुसैन कर रहे थे। पुलिस प्रशासन ने साफ किया है कि अवैध अफीम, डोडा और गांजा के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि जिले को नशामुक्त बनाया जा सके।

No comments
Post a Comment