-->
Editor: Naresh Prasad Soni
Follow Us: Facebook YouTube Instagram Twitter

रफ्तार का कहर


रफ्तार का कहर

हजारीबाग में स्वास्थ्य केंद्र के पास अनियंत्रित होकर पलटाl papp l कोयले से लदा हाईवा, मलबे में दबकर कई मवेशियों की दर्दनाक मौत

हजारीबाग: जिले के दारू थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पेटो में आज सुबह0 sa रफ्तार का कहर देखने को मिला जब एक भीषण सड़क हादसे में कई बेजुबान मवेशियों की जान चली गई। पेटो स्वास्थ्य केंद्र के समीप सुबह करीब साढ़े नौ बजे उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब कोयले से लदा एक तेज रफ्तार हाईवा अचानक अनियंत्रित हो गया। वाहन की गति इतनी तेज थी कि चालक उस पर से अपना नियंत्रण खो बैठा और देखते ही देखते भारी-भरकम गाड़ी सड़क किनारे स्थित एक घर के पास पलट गई।

​यह हादसा इतना भयानक था कि घर के बाहर बंधे मवेशियों को वहां से हटने का मौका तक नहीं मिला। हाईवा के पलटने से कोयले का पूरा ढेर और गाड़ी का भारी हिस्सा वहां बंधे पशुओं पर जा गिरा। इस दर्दनाक घटना में मलबे के नीचे दबने से एक दुधारू गाय और चार से पांच बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई, जिससे पशु मालिक को भारी आर्थिक क्षति हुई है। गनीमत यह रही कि इस खौफनाक दुर्घटना में हाईवा का चालक बाल-बाल बच गया और किसी भी ग्रामीण या इंसान की जान नहीं गई, अन्यथा यह हादसा और भी भयावह रूप ले सकता था।

​घटना की जानकारी मिलते ही दारू थाना प्रभारी इकबाल हुसैन तत्काल अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए भीड़ को नियंत्रित किया और मामले को अपने संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू कर दी है। इस घटना के बाद से पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं स्थानीय ग्रामीणों में रिहायशी इलाकों से गुजरने वाले तेज रफ्तार भारी वाहनों को लेकर गहरा रोष व्याप्त है।

No comments

Post a Comment

© 2025 News Prahari. All Rights Reserved. | Reg No: JH-11-0021972