-->
Editor: Naresh Prasad Soni
Follow Us: Facebook YouTube Instagram Twitter

हजारीबाग की सड़कों पर 'मौत की ड्राइविंग' के खिलाफ बड़ा एक्शन - रोंग साइड चलने वालों पर डीटीओ का हंटर, चालान के साथ सड़क पर ही सिखाया सुरक्षा का पाठ

हजारीबाग की सड़कों पर 'मौत की ड्राइविंग' के खिलाफ बड़ा एक्शन - रोंग साइड चलने वालों पर डीटीओ का हंटर, चालान के साथ सड़क पर ही सिखाया सुरक्षा का पाठ


हजारीबाग: जिले की सड़कों को सुरक्षित बनाने और यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाकर अपनी और दूसरों की जान जोखिम में डालने वालों के खिलाफ जिला परिवहन विभाग ने अब कमर कस ली है। इसी कड़ी में जिला परिवहन पदाधिकारी और मोटर यान निरीक्षक के नेतृत्व में शहर में एक सघन संयुक्त जांच अभियान चलाया गया जिसका मुख्य केंद्र बिंदु रोंग साइड ड्राइविंग यानी गलत दिशा में वाहन चलाने वाले रहे। इस औचक निरीक्षण ने नियम तोड़ने वालों में हड़कंप मचा दिया और कड़ा संदेश दिया कि अब लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

अभियान के दौरान गलत दिशा से आ रहे कई वाहनों को रोककर मौके पर ही चालान काटा गया लेकिन प्रशासन का यह कदम केवल जुर्माने तक सीमित नहीं था बल्कि इसमें एक सुधारात्मक पहलू भी देखने को मिला। पकड़े गए वाहन चालकों की सड़क पर ही अधिकारियों द्वारा काउंसलिंग की गई और उन्हें सख्ती के साथ समझाया गया कि चंद मिनटों की जल्दबाजी कैसे एक बड़े और जानलेवा हादसे का सबब बन सकती है। सुधार की दिशा में एक सकारात्मक पहल करते हुए अधिकारियों और मौके पर मौजूद सड़क सुरक्षा टीम के कर्मियों ने चालकों के बीच यातायात नियमों से संबंधित पम्पलेट और सुरक्षा पुस्तिकाएं भी वितरित कीं ताकि वे भविष्य में एक जिम्मेदार नागरिक की तरह वाहन चलाएं। प्रशासन की इस सख्ती और जागरूकता के मिले-जुले प्रयास ने स्पष्ट कर दिया है कि हजारीबाग में अब यातायात नियमों का उल्लंघन करना भारी पड़ेगा और यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।


No comments

Post a Comment

© 2025 News Prahari. All Rights Reserved. | Reg No: JH-11-0021972