-->
Editor: Naresh Prasad Soni
Follow Us: Facebook YouTube Instagram Twitter

पुलिस पर ड्रग्स-जुआ माफियाओं को संरक्षण देने का आरोप: इचाक में उग्र प्रदर्शन, रविवार को 'संपूर्ण बंद' का ऐलान


पुलिस पर ड्रग्स-जुआ माफियाओं को संरक्षण देने का आरोप: इचाक में उग्र प्रदर्शन, रविवार को 'संपूर्ण बंद' का ऐलान


हजारीबाग/इचाक। इचाक प्रखंड में नशे और जुए के फलते-फूलते अवैध कारोबार ने अब एक बड़े जनआंदोलन का रूप ले लिया है। स्थानीय पुलिस प्रशासन पर इन अवैध धंधों को संरक्षण देने का गंभीर आरोप लगाते हुए शनिवार को आदर्श युवा संगठन और हिंदू युवा संघ के नेतृत्व में युवाओं का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित भीड़ ने इचाक बाजार में पुलिस प्रशासन का पुतला दहन किया और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने रविवार, 18 तारीख को विरोध स्वरूप 'संपूर्ण इचाक बंद' का ऐलान कर दिया है।

​विरोध प्रदर्शन की शुरुआत पुराना कालीमंडा से हुई, जहां से दर्जनों युवाओं का हुजूम जुलूस की शक्ल में पूरे बाजार में घूमा। 'पुलिस प्रशासन होश में आओ', 'ड्रग्स व जुआ को संरक्षण देना बंद करो' और 'दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई हो' जैसे गगनभेदी नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। आदर्श युवा संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष गौतम कुमार ने प्रशासन को सीधे निशाने पर लेते हुए कहा कि पुलिस की कथित मिलीभगत के कारण क्षेत्र के हजारों युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो गया है। उन्होंने कहा कि नशे की लत ने कई हंसते-खेलते परिवारों को उजाड़ दिया है और इसके लिए जिम्मेदार वे लोग हैं जिन्हें कानून की रक्षा का जिम्मा सौंपा गया है।

​जिला अध्यक्ष रूपेश कुमार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक से हस्तक्षेप की मांग की है। उन्होंने कहा कि एसपी को स्वयं संज्ञान लेते हुए पुलिस और माफियाओं के इस गठजोड़ की निष्पक्ष जांच करानी चाहिए। प्रशासन के रवैये से क्षुब्ध होकर संगठन ने रविवार को व्यापक बंदी की घोषणा की है, जिसके तहत इचाक मोड़, इचाक बाजार, करियातपुर, दरिया, बरका और हादरी समेत सभी प्रमुख इलाकों की दुकानें सुबह 6 बजे से शाम तक पूरी तरह बंद रहेंगी। हिंदू युवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष मनोज मेहता ने चेतावनी देते हुए कहा कि यह लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक दोषी पुलिसकर्मियों और माफियाओं पर ठोस कानूनी कार्रवाई नहीं होती।

​इस उग्र प्रदर्शन में कौशल प्रसाद मेहता, सुनील वैध, महेंद्र मेहता, कमल कुमार दास, अनिल कुमार, मनोज साव, संदीप कुमार, सिकेंद्र कुमार, शंकर कुमार, अर्जुन मेहता, हर्ष सोनी, लखन कुमार, सूरज कुमार, मुरली प्रसाद मेहता, कृष्णा कुमार, नागेंद्र राम और चुन्नू राम सहित दर्जनों युवा व गणमान्य लोग उपस्थित थे, जिन्होंने एक स्वर में इचाक को नशा मुक्त बनाने का संकल्प लिया।

No comments

Post a Comment

© 2025 News Prahari. All Rights Reserved. | Reg No: JH-11-0021972