-->
Editor: Naresh Prasad Soni
Follow Us: Facebook YouTube Instagram Twitter

हजारीबाग के कोर्रा चौक पर लगी ट्रैफिक की पाठशाला, सड़क पर उतरे सोशल मीडिया स्टार्स ने युवाओं को सिखाए सुरक्षा के पाठ

हजारीबाग के कोर्रा चौक पर लगी ट्रैफिक की पाठशाला, सड़क पर उतरे सोशल मीडिया स्टार्स ने युवाओं को सिखाए सुरक्षा के पाठ


हजारीबाग। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2026 के अंतर्गत जिला परिवहन कार्यालय ने जागरूकता अभियान को एक नया और रोचक आयाम दिया है। इसी कड़ी में शहर के व्यस्ततम कोर्रा चौक पर यातायात नियमों की एक चलती-फिरती पाठशाला देखने को मिली, जहां सोशल मीडिया के चर्चित चेहरों ने वर्चुअल दुनिया से निकलकर सीधे सड़क पर युवाओं और विद्यार्थियों से संवाद किया। जिला परिवहन विभाग की इस अनूठी पहल ने न केवल राहगीरों का ध्यान खींचा बल्कि खेल-खेल में सड़क सुरक्षा का गंभीर संदेश भी जन-जन तक पहुंचाया।

​कार्यक्रम के दौरान स्थानीय सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर्स ने युवाओं के साथ 'ट्रैफिक क्विज' का आयोजन किया। इसमें यातायात नियमों, हेलमेट की अनिवार्यता, ट्रैफिक सिग्नल की समझ और सड़क सुरक्षा के मानकों पर आधारित सवाल पूछे गए। सबसे खास बात यह रही कि सही जवाब देने वाले जागरूक विद्यार्थियों और युवाओं को मौके पर ही पुरस्कृत किया गया, जिससे वहां मौजूद लोगों में नियमों को जानने और पालन करने के प्रति खासा उत्साह देखा गया। इस दौरान जिला परिवहन कार्यालय की टीम ने आमजनों के बीच सड़क सुरक्षा संबंधी पम्पलेट का वितरण भी किया ताकि जागरूकता का यह संदेश घर-घर तक पहुंच सके।

​मौके पर उपस्थित मोटर यान निरीक्षक ने बताया कि अक्सर लोग नियमों को बोझ समझते हैं, इसलिए इस बार विभाग ने मनोरंजक तरीके से युवाओं को जोड़ने का प्रयास किया है ताकि वे स्वेच्छा से यातायात नियमों को अपनी आदत में शुमार करें। इस अभियान में मोटर यान निरीक्षक के अलावा जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक, रोड इंजीनियर एनालिस्ट, आईटी सहायक, डिस्ट्रिक्ट रोल आउट मैनेजर और कार्यालय के अन्य कर्मियों ने सक्रिय भूमिका निभाई। स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन के इस रचनात्मक प्रयास की सराहना करते हुए इसे चालान काटने से बेहतर और प्रभावी तरीका बताया है।

No comments

Post a Comment

© 2025 News Prahari. All Rights Reserved. | Reg No: JH-11-0021972